अशोकनगर । सिटी कोतवाली अशोकनगर के अंतर्गत 32 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह परिवार परामर्श केंद्र में आई थी उसके बाद जब वह अपने घर वापस लौट रही थी तभी आरोपित रोहित जाट, मंजीत जाट, सागर जाट निवासी शंकर कॉलोनी उसे ऑटो में बिठाकर पुराने पुल के पास वेयर हाऊस के पास ले गए। जहां पर रोहित ने उसे पानी पिलाया। नींद आने पर वह कमरे में थी। उसे यह नहीं पता कि वह कमरे में कैसे आई। आरोपित रोहित ने उसे चंदेरी में रखकर कई बार दुराचार किया जहां मंजीत व सागर भी आते-जाते रहते थे। महिला की रिपोर्ट पर आरोपितों के विरुद्घ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
महिला को ऑटो में बिठाकर ले गए और चंदेरी में कई दिनों तक दुराचार किया