मारपीट की घटनाओं के कई मामले दर्ज

अशोकनगर । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटनाओं के कई मामले दर्ज किए गए हैं। जिले के कचनार थाने के अंतर्गत गजानंद पिता गंगाराम उम्र 38 साल निवासी सोनेरा चक्क ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हरिसिंह रघुवंशी और रामवीर सिंह रघुवंशी निवासी सोनेरा चक्क ने खेत में हरे चने जलाकर खाने के ऊपर से अश्लील गालियां दी व मारपीट की। जिले के देहात थाने के अंतर्गत विश्वीर पिता बृजभान सिंह यादव उम्र 38 साल निवासी बमूरिया फूड ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपित शैलेन्द्र यादव एवं जितेन्द्र यादव ने उससे मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।