अशोकनगर । जिले के कई ग्रामीण अंचलों में जुए के अड्डे चलाए जा रहे हैं जिनमें शाढ़ौरा पुलिस ने ग्राम मुशावदा के एक खेत में चलाए जा रहे जुए के अड्डे पर टीम गठित कर छापामार कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस ने 5 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 32 हजार 70 रुपये बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के बाद तीन जुआरी खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के बीच से भागने में सफल हो गए। शाढ़ौरा के थाना प्रभारी सुरेशचंद नागर ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुना से कुछ युवकों के द्वारा इस गांव में आकर ताश के पत्तों से जुआ खेला जा रहा है। इस जानकारी के बाद टीम गठित कर जुआरियों की घेराबंदी की गयी। जैसे ही पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया वैसे ही तीन आरोपित मौके से भाग निकले। पुलिस ने इनके पास से 32 हजार 70 रुपये बरामद किए है और ताश की गड्डिेया भी जब्त की गयीं है पकडे गए इन आरोपितों में राजकुमार पिता ओमप्रकाश कुशवाह निवासी केंट गुना, राजीव पिता प्रकाशचंद जैन पठार मौहल्ला गुना, नारायण पिता मातादीन चौरसिया निवासी गुना, भास्कर पिता करतार सिंह जाट राधा कॉलोनी गुना और आशीष पिता नरेन्द्र कुमार सेन निवासी गुना को गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर जुआ एक्ट की कार्रवाई की गयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों ने पहले ही अपने मोबाइल और मोटरसाइकिल एक स्थान पर रख दीं थी ताकि जब भी कभी इस तरह की कार्रवाई हो तब वह पुलिस की कार्रवाई से बच सके। इस दौरान आरोपितों के पास से रुपये और ताश की गड्डी जब्त की गयी है। यह जुए का अड्डा कब से चलाया जा रहा था यह उन्हें नहीं पता लेकिन हाल में पुलिस को जानकारी मिली वैसे ही उनके द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी की गयी। ज्ञात हो कि अशोकनगर जिले की सीमाएं जितने भी स्थान पर पडोसी जिला गुना से लगी है वहां इस तरह के अड्डे सरेआम चलाए जा रहे है। यह आरोपित पड़ोसी जिले से आते है और अड्डों से जुआ खेलकर रातों रात चल जाते है। प्रतिदिन इस तरह के अड्डोें पर लाखों रुपये का जुआ होता है। इस कार्रवाई के बाद शाढ़ौरा थाना प्रभारी ने कहाकि वह कसम खाते है कि अब शाढ़ौरा में किसी भी प्रकार से जुए का अड्डो नहीं चलने देंगे।
गुना से जुआ खेलने आए पांच आरोपित गिरफ्तार, तीन भागे