जिले में 30 सरकारी विभागों पर बिजली के 5 करोड़ 99 लाख रुपये बकाया
अशोकनगर । विद्युत वितरण कंंपनी के द्वारा जिले के 30 शासकीय विभागों पर 5 करोड़ 99 लाख 14 हजार 64 रुपये वसूले जाना है। किन्तु विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन विभागों के द्वारा उक्त राशि विद्युत बिल के रूप में जमा नहीं की जा रही है। जिसके कारण विद्युत वितरण कम्पनी को राशि वसूली के लिए विभागों को न…